प्रश्न-नासा द्वारा क्षुद्र ग्रह विक्षेपण हेतु प्रथम मिशन का नाम क्या है?
(a) डार्ट
(b) टेरा
(c) विंड
(d) एक्स एम एम न्यूटन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 30 जून 2017 को जारी नासा की रिपोर्ट के अनुसार नासा डबल एस्टरॉयड रिडाइरेक्शन टेस्ट (डार्ट-DART: Double Asteroid Redirection Test) नामक एक ऐसे मिशन पर कार्य कर रहा है जो कि पृथ्वी के निकट स्थित किसी क्षुद्रग्रह (Asteroid) को उसके पथ से हटा देगा।
- ‘डार्ट’ को जॉन हापकिंस अप्लाइड फिजिक्स लैबोरेटरी (मैरीलैंड) द्वारा डिजाइन और बनाया जा रहा है।
- 23 जून, 2017 को ‘डार्ट’ को अवधारणा से प्रारंभिक रूप-रेखा (Design) के चरण की ओर अग्रसर करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
- इसका प्रबंधन जॉन हापकिंस अप्लाइड फिजिक्स लैबोरेटरी द्वारा ही किया जाएगा।
- डार्ट काइनेटिक इम्पेक्टर तकनीक को प्रदर्शित करने वाला नासा का पहला मिशन होगा।
- यह तकनीक क्षुदग्रह पर टक्कर मारकर उसकी कक्षा में बदलाव कर देगी जिससे भविष्य में क्षुद्रग्रह और पृथ्वी के बीच होने वाली टक्कर की संभावना को अत्यधिक कम किया जा सकेगा।
- डार्ट का लक्ष्य एक बिना खतरे वाला लघु क्षुद्रग्रह डिडिमॉस (Didymos) पर मिशन का परीक्षण करना है जो अक्टूबर 2022 और इसके पश्चात पुनः 2024 में पृथ्वी की ओर बढ़ रहा होगा।
- ‘डिडिमॉस’ का ग्रीक भाषा में अर्थ जुड़वा (Twin) होता है क्योंकि इसके दो भाग हैं-डिडिमॉस ‘A’ (780 मीटर) तथा डिडिमॉस ‘B’ (160 मीटर)।
- डार्ट केवल क्षुद्रग्रह के छोटे भाग डिडिमॉस B से टकराएगा।
संबंधित तथ्य
https://www.nasa.gov/feature/nasa-s-first-asteroid-deflection-mission-enters-next-design-phase
https://www.hou.usra.edu/meetings/lpsc2017/pdf/1510.pdf
http://www.esa.int/Our_Activities/Space_Engineering_Technology/Asteroid_Impact_Mission/Highlights/Space_DART
http://edition.cnn.com/2017/07/01/us/nasa-asteroid-defense-trnd/index.html