क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन‚ 2022

प्रश्न-24 मई‚ 2022 को क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन‚ 2022 कहां संपन्न हुआ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) टोक्यो
(c) मेलबर्न
(d) नई दिल्ली
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • बैठक के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा तथा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • क्वाड (QUAD: Quadrilateral Security Dialogue) क्या है?
  • यह यूएसए‚ जापान‚ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है।
  • जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.whitehouse.gov/briefing-room/statements-releases/2022/05/23/fact-sheet-quad-leaders-tokyo-summit-2022/