प्रश्न-4 अक्टूबर‚ 2021 को किसके द्वारा क्लैरिएंट पिगमेंट्स बिजनेस और ह्यूबैक बिजनेस के प्रस्तावित विलय को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
(c) निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 4 अक्टूबर‚ 2021 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने क्लैरिएंट पिगमेंट्स बिजनेस और ह्यूबैक बिजनेस के प्रस्तावित विलय को मंजूरी प्रदान की।
- विलय के परिणामस्वरूप अस्तित्व में आने वाले संयुक्त व्यवसाय संभालने वाली इकाई की बागडोर एसके कैपिटल पार्टनर्स एलपी के पास होगी‚ जबकि ह्यूबैक होल्डिंग जीएमबीएच और क्लैरिएंट एजी के पास अल्पमत हिस्सेदारी होगी।
- प्रस्तावित विलय में भारत सहित विभिन्न देशों में कीलोरेंट्स इंटरनेशनल‚ कोलोरेंट्स सॉल्यूशंस और उनकी सहायक कंपनियों द्वारा संचालित कार्बनिक पिगमेंट‚ पिगमेंट प्रिपरेशन और रंगों के उत्पादन और/या व्यवसायीकरण के व्यवसाय (क्लेरिएंट्स पिगमेंट्स बिजनेस) और भारत सहित विभिन्न देशों में ह्यूबैक एवं इसकी सहायक कंपनियों द्वारा संचालित जंग संरक्षण पिगमेंट के साथ-साथ कार्बनिक और अकार्बनिक रंग पिगमेंट‚ हाईब्रिड पिग्मेंट और पिगमेंट प्रिपरेशन के उत्पादन‚ निर्माण और व्यापार के व्यवसाय (ह्यूबैक बिजनेस) का विलय शामिल है।
- क्लैरिएंट विभिन्न अनुप्रयोगों (ऐप्लिकेशंस) और उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले विशेष रसायनों के उत्पादन एवं वितरण में संलग्न है।
- ह्यूबैंक जंग संरक्षण पिगमेंट के साथ-साथ कार्बनिक एवं अकार्बनिक रंग पिगमेंट और पिगमेंट प्रिपरेशन का निर्माण करती है।
- लक्स विडको एसकेसीआई वी के पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है‚ जिसका गठन प्रस्तावित विलय के लिए किया गया है।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…