क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम SEHER

प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में लांच किए गए क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम SEHER के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 5 जुलाई‚ 2024 को क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम SEHER महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) और ट्रांसयूनियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सीआईबीआईएल) के द्वारा लांच किया गया।
(2) यह भारत में महिला उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता सामग्री और व्यावसायिक कौशल के साथ सशक्त करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2031144