क्रिस्टीया फ्रीलैंड

प्रश्न – दिसंबर, 2024 में किस देश की उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टीया  फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया ?
(a)    कनाडा      (b)    स्पेन  
(c)    ब्राज़ील      (d)    इनमे से कोई नहीं 
उत्तर – (a) 


व्याख्यात्मक उत्तर

  •  दिसंबर, 2024 में कनाडा की उप-प्रधानमंत्री और  वित्‍त मंत्री  क्रिस्टीया  फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया
  • उप-प्रधानमंत्री ने संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार शुल्कों को लेकर दी गई धमकियों पर ट्रूडों के साथ मतभेद होने के कारण इस्तीफा दिया था।
  • उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री ट्रूडों के खिलाफ खुलकर सामने आने के रूप में देखा जा रहा है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2024/dec/16/chrystia-freeland-resigns-canada-trump

https://apnews.com/article/finance-minister-chrystia-freeland-resigns-trudeau-a8355a62870edd962fee8138dc6bfc77