क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर

प्रश्न – दिसंबर, 2024 में क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर किस देश की प्रधानमंत्री बनी?
(a) स्पेन (b) नार्वे
(c) आईसलैंड (d) न्यूजीलैंड
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • दिसंबर, 2024 में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस- एसडीए की क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर आईसलैंड की प्रधानमंत्री बनी
  • आईसलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
  • वे 2021 में संसद में चुनी गईं थी और 2022 में एसडीए की नेता बनीं।
  • आईसलैंड के बारे में –
  • यह उत्तर पश्चिमी यूरोप में, उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड, फ़रो द्वीप समूह, और नार्वे के मध्य बसा एक नार्डिक द्विपीय देश है।
  • इसकी राजधानी रिक्जेविक है
  • मुद्रा – आइसलैंडिक क्रोन (ISK)
  • वर्तमान राष्ट्रपति-हैल्ला टॉमसडॉटिर

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/world/europe/iceland-presents-new-government-with-social-democratic-leader-frostadottir-pm-2024-12-21/

https://www.government.is/news/article/2024/12/21/New-Icelandic-Government-takes-office/