कोडाइकनाल सौर वेधशाला द्वारा सूर्य के अध्ययन का 125 वां वर्षगांठ

प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में किस राज्य में स्थित कोडाइकनाल सौर वेधशाला द्वारा सूर्य के अध्ययन का 125वां वर्षगांठ मनाया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

आईआईए (IIA: Indian Institute of Astrophysics) के बारे में

  • यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है।
  • स्थापना — 1 अप्रैल‚ 1971
  • मुख्यालय — बंगलुरू‚ कर्नाटक

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2016973

https://dst.gov.in/celebrating-125-years-studying-sun-kodaikanal-solar-observatory