प्रश्न – 10 मई‚ 2024 को न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
मुनरो के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) कॉलिन मुनरो ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में मात्र 2 टेस्ट मैच खेले।
(b) उन्होंने 57 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 1271 रन बनाए और 7 विकेट लिए।
(c) 65 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्हों ने 1724 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
(d) मुनरो ने अपना अंतिम टी-20 मैच फरवरी‚ 2020 में भारत के विरुद्ध खेला था।
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/cricketers/colin-munro-232359