’कैलिक्सकोका’ टीका’

प्रश्न – किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा ’कैलिक्सकोका’ नामक टीके के रूप में कोकीन और क्रैक की लत के लिए एक नया उपचार विकसित किया गया है?
(a) स्वीडन (b) ब्रिटेन
(c) ब्राजील (d) अमेरिका
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • कैलिक्सकोका एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करके कार्य करता है‚ जो रक्त में कोकीन अणुओं से जुड़ने में सक्षम एंटीबॉडी उत्पन्न करता है।
  • इस बंधन प्रक्रिया के परिणामस्वरूप कोकीन के अणु बढ़ जाते हैं‚ जिससे वे मस्तिष्क के रीवार्ड सेंटर (Reward Center) या मेसोलेम्बिक प्रणाली में आने और जाने के लिए बहुत बड़े हो जाते हैं।
  • मस्तिष्क का यह क्षेत्र सामान्यत: आनंद-उत्प्रेरण न्यूरोट्रांसमीटर‚ डोपामाइन जारी करने हेतु कोकीन द्वारा उत्तेजित होता है।
  • जिन व्यक्तियों को यह टीका लगाया जाएगा‚ उन्हें कोकीन के वांछित उत्साहपूर्ण प्रभाव का अनुभव नहीं होगा‚ जो संभावित रूप से उन्हें इसकी लत के चक्र को तोड़ने में मददगार होगा।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/pharma/pharma-industry/brazil-scientists-developing-new-vaccine-for-cocaine-addiction/104725869

https://www.voanews.com/a/brazilian-researchers-develop-vaccine-to-fight-cocaine-addiction-/7329728.html