कैपिटल फूड्‌स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण

प्रश्न – 12 जनवरी‚ 2024 को किस कंपनी ने कैपिटल फूड्‌स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है?
(a) गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड
(b) टाटा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड
(c) आईटीसी लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • टीसीपीएल कंपनी के निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
  • इसके बाद कंपनी ने मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों के शेयर खरीद समझौते और शेयरधारक समझौते में प्रवेश किया है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/tata-consumer-to-buy-entire-stake-in-capital-foods-for-rs-5100-crore-12044291.html