प्रश्न- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1952
(b) 1954
(c) 1957
(d) 1960
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 20 फरवरी, 2015 को एमएसएमई मंत्रालय के अधीनस्थ खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीनस्थ ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETIS) के निगरानी प्रकोष्ठ ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र की मौजूदगी में एक सहमति करार (MoU signed between KVIC and RSETIS) पर हस्ताक्षर किए।
- केवीआईसी के सीईओ एवं आयुक्त श्री बी.एच.अनिल कुमार और आरएसईटीआईएस के निगरानी प्रकोष्ठ के मुख्य परियोजना समन्वयक श्री के.एन. जनार्धन ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
- केवीआईसी के माध्यम से एमएसएमई मंत्रालय देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के जरिए रोजगार अवसर सृजित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) को क्रियान्वित कर रहा है।
- अब तक तकरीबन 2.9 लाख सूक्ष्म उद्यम स्थापित किए गए हैं, जिनमें 25.93 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं।
- केवीआईसी और आरएसईटीआईएस के निगरानी प्रकोष्ठ के मध्य हस्ताक्षरित एमओयू में निम्नलिखित बातों का जिक्र किया गया हैः-
- पीएमईजीपी के लाभार्थियों के लिए आरएसईटीआईएस और आरयूडीएसटीआईएस की ओर से उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
- आरएसईटीआईएस का निगरानी प्रकोष्ठ और आरयूडीएसईटीआईएस लाभार्थियों की खातिर जिला वार आदर्श परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंगे।
- एमओयू फिलहाल तीन वर्ष के लिए किया गया है। हालांकि, दो वर्ष के बाद एमओयू के तहत प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग संसद के एक अधिनियम 1956 के 61 वें तथा 1987 के अधिनियम 12 एवं 2006 के अधिनियम 10 के द्वारा सृजित विधिविहित संगठन है।
- अप्रैल 1957 में स्थापित यह संगठन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=33860
https://twitter.com/minmsme
http://www.kvic.org.in/Kvichindi/index.php?option=com_content&view=article&id=257&Itemid=147