प्रश्न – केंद्रीकृत डेटाबेस पोर्टल ‘बॉन्ड सेंट्रल (Bond Central) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 27 फरवरी, 2025 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष ने ‘बॉन्ड सेंट्रल (Bond Central) नामक एक केंद्रीकृत डेटाबेस पोर्टल का शुभारंभ किया।
2.यह पोर्टल बाजार अवसंरचना संस्थान के सहयोग से विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 27 फरवरी, 2025 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्षने ‘बॉन्ड सेंट्रल (Bond Central) नामक एक केंद्रीकृत डेटाबेस पोर्टल का शुभारंभ किया।
- यह पोर्टल ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (OBPP Association) द्वारा बाजार अवसंरचना संस्थानों (MIIs- Stock Exchanges and Depositories) स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरी) के सहयोग से विकसित किया गया है।
- इस पोर्टल का उद्देश्य कॉर्पोरेट बांड से जुड़ी सभी जानकारी का एकीकृत और प्रमाणिक स्रोत प्रदान करना है।
- यह डेटा सार्वजनिक रूप से निःशुल्क उपलब्ध होगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और निवेशकों को सूचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
- बॉन्ड सेंट्रल की प्रमुख विशेषताएँ –
० एकीकृत सूचना स्रोत – यह एक्सचेंजों और जारीकर्ताओं के कॉरपोरेट बॉन्ड का एक एकीकृत डेटाबेस प्रदान करता है।
० मूल्य तुलना (Price Comparison) – निवेशक कॉरपोरेट बॉन्ड की कीमतों की तुलना सरकारी प्रतिभूतियों (G-Sec) और अन्य निश्चित आय सूचकांकों से कर सकते हैं।
० निवेशक-केंद्रित जानकारी – जोखिम मूल्यांकन, कॉर्पोरेट बॉन्ड दस्तावेज़ और अन्य खुलासों तक आसान पहुंच, जिससे निवेशकों को अवसरों का प्रभावी मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी।
० उन्नत पारदर्शिता – कॉर्पोरेट बॉन्ड से जुड़ा डेटा मानकीकृत किया गया है, जिससे सूचना विषमता (Information Asymmetry) कम होगी जिससे बाज़ार में भरोसा बढ़ेगा। - ‘Bond Central’ का पहला चरण आज लाइव कर दिया गया है।
- भविष्य में, हितधारकों (Stakeholders) से प्राप्त सुझावों के आधार पर इसमें और सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी।
- यह पहल सेबी (SEBI) के व्यापक एजेंडे का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बाज़ार अवसंरचना को मज़बूत करना, खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना और कॉर्पोरेट बॉन्ड बाज़ार को संतुलित निवेश का केंद्र बनाना है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…