प्रश्न – 10 जनवरी, 2025 को कुंभवाणी चैनल और ‘कुंभ मंगल’ ध्वनि का लोकार्पण कहां किया गया?
(a) लखनऊ (b) दिल्ली
(c) प्रयागराज (d) वाराणसी
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 10 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सर्किट हाउस, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित
- आकाशवाणी के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज) और ‘कुंभ मंगल’ ध्वनि का लोकार्पण किया गया।
- कुंभवाणी चैनल विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जो कुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज नहीं आ सकेंगे।
- यह चैनल महाकुंभ के माहौल को देश और दुनिया तक पहुंचाने में सहायक होगा।
- कुंभवाणी चैनल का परिचय –
- प्रसारण अवधि -10 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025
- प्रसारण समय – प्रातः 5:55 बजे से रात्रि 10:05 बजे तक
- आवृत्ति – एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज
- वर्ष 2013 के कुंभ और 2019 के अर्ध-कुंभ में कुंभवाणी चैनल ने श्रोताओं के बीच लोकप्रियता अर्जित की थी।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…