किसान साथी मोबाइल ऐप

प्रश्न – 14 अगस्त‚ 2024 को राजस्थान में लांच किए गए किसान साथी मोबाइल ऐप के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) किसान साथी मोबाइल ऐप पार्वती बांध‚ धौलपुर कमांड क्षेत्र के काश्तकारों के लिए तैयार किया गया है।
(ii) इस ऐप से 125 गांव के 65 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://dipr.rajasthan.gov.in/press-release-detail/144415/85