प्रश्न – किसान कवच क्या है?
(a) भारत का पहला कीटनाशक – रोधी बॉडीसूट
(b) गन्ने में लाल सड़न रोग रोकने का उपचार
(c) किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी
(d) किसानों को उपचार के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत का पहला कीटनाशक-रोधी बॉडीसूट “किसान कवच” लॉन्च किया।
- इस नवाचार का उद्देश्य किसानों को खेतों में कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों से बचाना है।
- इसे बंगलुरु स्थित ब्रिक-इंस्टेम ने सेपियो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया है।
- यह बॉडीसूट कीटनाशक-प्रेरित विषाक्तता, जो अक्सर श्वास संबंधी विकार, दृष्टि हानि और चरम स्थितियों में, मृत्यु सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का कारण बनता है, से सुरक्षा प्रदान करता है।
- इसे कई बार धोकर पुन: उपयोग किया जा सकता है और यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…