प्रश्न – 7 फरवरी‚ 2024 को किन दो राज्यों में स्थानीय लाभार्थियों के लिए किलकारी कार्यक्रम शुरू किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
(c) गुजरात और महाराष्ट्र
(d) राजस्थान और हरियाणा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- मोबाइल अकादमी क्या है-मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं (आशा) की जानकारियों को अपग्रेड करने‚ उन्हें जागरूक करने और उनके मोबाइल फोन के माध्यम से उनके संचार कौशल में सुधार करने के लिए डिजाइनीकृत एक नि:शुक्ल ऑडियो ट्रेनिंग कोर्स।
- मोबाइल अकादमी चालू है-छह भाषाओं हिंदी‚ भोजपुरी‚ उड़िया‚ असमिया‚ बंगाली और तेलगू में चंडीगढ़ को छोड़कर 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…