प्रश्न – 26 दिसंबर, 2024 को रूस ने काला सागर में तेल रिसाव के कारण संघीय आपातकाल की घोषणा की। यह आपातकाल रूस के किस क्षेत्र में लागू किया गया है?
(a) मास्को क्षेत्र (b) क्रास्नोडार क्षेत्र
(c) सेंट पीटर्सबर्ग क्षेत्र (d) लुगा क्षेत्र
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 26 दिसंबर, 2024 को रूस ने काला सागर में तेल रिसाव के कारण संघीय आपातकाल की घोषणा की
- यह आपातकाल रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में लागू किया गया है
- यह रिसाव केर्च जलडमरूमध्य के पास तूफान से क्षतिग्रस्त टैंकरों के कारण हुआ।
- 15 दिसंबर 2024 को, रूस के दो टैंकर, वोल्गोनफ्ट-212 और वोल्गोनफ्ट-239, केर्च जलडमरूमध्य में एक तूफान के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
- इस रिसाव ने हजारों टन माज़ुत (भारी ईंधन तेल) छोड़ा जिससे लगभग 55 किलोमीटर तटरेखा प्रदूषित हो गई।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://kyivindependent.com/russia-declares-state-of-emergency-due-to-oil-spill-in-kerch-strait/