प्रश्न – जनवरी, 2025 में केरल के कप्पड़ बीच (कोझीकोड) और चाल बीच (कन्नूर) को प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त होने के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.यह प्रमाणन डेनमार्क स्थित फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (FEE) द्वारा प्रदान किया गया है।
2.कप्पड़ बीच और चाल बीच को ब्लू फ्लैग प्रमाणन मिलने के बाद देश में ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त करने वाले समुद्र तटों की कुल संख्या 14 हो गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- जनवरी, 2025 में केरल के कप्पड़ बीच (कोझीकोड) और चाल बीच (कन्नूर) को पर्यावरण और सुरक्षा के कड़े मानकों को पूरा करने के लिए प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
- यह प्रमाणन डेनमार्क स्थित फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (FEE) द्वारा प्रदान किया जाता है।
- फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (FEE) उन समुद्र तटों, मरीना और बोटिंग ऑपरेटरों को ब्लू फ्लैग प्रमाणन देता है जो 33 मानदंडों को पूरा करते हैं जिनमें टिकाऊ और सुरक्षा प्रथाएं भी शामिल हैं।
- अक्टूबर 2020 में, भारत के आठ समुद्र तटों को पहली बार ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्रदान किया गया था।
- इन समुद्र तटों में शिवराजपुर (गुजरात), घोघला (दीव), कासरगोड (कर्नाटक), पदुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), गोल्डन (ओडिशा), रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश) और राधानगर (अंडमान और निकोबार) शामिल हैं।
- इसके बाद, दो अन्य समुद्र तटों – ईडन (पुडुचेरी) और कोवलम (तमिलनाडु) को सितंबर 2021 में ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया।
- नवंबर 2022 में मिनिकॉय थुंडी और कदमत समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया।
- कप्पड़ बीच और चाल बीच को ब्लू फ्लैग प्रमाणन मिलने के बाद देश में ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त करने वाले समुद्र तटों की कुल संख्या 14 हो गई है।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/kappd-chal-beaches-get-global-blue-flag-certification/article69081536.ece https://www.keralatourism.org/articlesonkerala/09_01_202520250110090036_1.pdf