कतर एक्सॉनमोबिल ओपन, 2025

प्रश्न -22 फरवरी, 2025 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता कतर एक्सॉनमोबिल ओपन, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.पुरुष एकल का खिताब आंद्रे रुबलेव (रुस) ने जीता है।
2.पुरुष युगल का खिताब जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की (दोनों ग्रेट ब्रिटेन) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 – 22 फरवरी, 2025 के मध्य ATP चैलेंजर टूर सत्र, 2025 की टेनिस प्रतियोगिता कतर एक्सॉनमोबिल ओपन, 2025 दोहा , कतर में आयोजित हुई।
  • पुरुष एकल विजेता -आंद्रे रुबलेव (रुस)
  • पुरुष एकल उपविजेता – जैक ड्रेपर (ग्रेट ब्रिटेन)
  • पुरुष युगल विजेता – जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल (दोनों ग्रेट ब्रिटेन)
  • पुरुष युगल उपविजेता – जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की (दोनों ग्रेट ब्रिटेन)

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.atptour.com/en/tournaments/doha/451/overview

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *