प्रश्न-हाल ही में संपन्न गोल्फ प्रतियोगिता ओपन चैंपियनशिप, 2017 का खिताब किसने जीत लिया?
(a) केली स्टेनले
(b) डैनियल बर्गर
(c) जॉर्डन स्पीथ
(d) ब्रुक्स कोपेका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- PGA टूर, 2017 की मेजर (Mojor) श्रेणी की चार में से तीसरी चेंपियनशिप ‘ओपन चैंपियनशिप’ (ब्रिटिश ओपन) साउथ पोर्ट, इंग्लैंड में संपन्न। (23 जुलाई, 2017)
- विजेता-अमेरिकी गोल्फर (जॉर्डन स्पीथ)
- टूर्नामेंट में पहला अवसर है, जब पुरस्कार राशि ब्रिटिश पाउंड (स्टार्लिंग) के स्थान पर अमेरिकी डॉलर (US dollars) में प्रदान की गई।
संबंधित लिंक
https://www.theopen.com/Leaderboard#!/traditional
http://www.golfdigest.com/story/british-open-2017-jordan-spieth-wins-146th-open-championship-at-royal-birkdale