ओडिशा सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मासिक पेंशन और अन्य लाभ देने की घोषणा की

प्रश्न – 13 जनवरी, 2025 को ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को कितनी मासिक पेंशन और अन्य लाभ प्रदान करने की घोषणा की?
(a) 10000 रुपये (b) 15000 रुपये
(c) 20000 रुपये (d) 21000 रुपये
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 13 जनवरी, 2025 को ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपये मासिक पेंशन और अन्य लाभ प्रदान करने की घोषणा की।
  • 2 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने आपातकाल के दौरान गिरफ्तार और जेल में बंद लोगों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था की घोषणा की।
  • यह पेंशन आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (MISA), भारत रक्षा नियम या भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा नियम के तहत गिरफ्तार हुए लोगों को दी जाएगी।
  • मासिक पेंशन के साथ-साथ राज्य सरकार उन सभी व्यक्तियों के चिकित्सा खर्च भी वहन करेगी, जो आपातकाल के दौरान जेल गए थे।
  • ये सुविधाएं 1 जनवरी, 2025 तक जीवित सभी पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध होंगी।
  • आपातकाल (25 जून 1975 से 21 मार्च 1977) के दौरान देशभर में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न जेलों में बंद किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/india/odisha-mohan-charan-majhi-pension-emergency-detainees-9776599/

https://www.livemint.com/news/india/odisha-govt-monthly-pension-rs-20000-medical-benefits-for-people-alive-january-1-jailed-during-emergency-1975-india-news-11736828119705.html