ओंकारेश्वर फ्‍लोटिंग सौर परियोजना

प्रश्न – ओंकारेश्वर फ्‍लोटिंग सौर परियोजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 25 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्‍लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन किया।
2. यह मध्य प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 25 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्‍लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन किया।
  • यह मध्य प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र है।
  • यह परियोजना एशिया की सबसे बड़ी फ्‍लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक है
  • यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी।
  • यह परियोजना जल के वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी।
  • यह परियोजना नर्मदा नदी पर स्थित है
  • 8 अगस्त 2024 को एसजेवीएन लिमिटेड ने 90 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्‍लोटिंग सोलर परियोजना को सफलतापूर्वक चालू किया।
  • 646.20 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस परियोजना से पहले वर्ष में 196.5 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करने की उम्मीद है।
  • 30 अक्टूबर 2024 को ओंकारेश्वर सोलर फ्‍लोटिंग प्रोजेक्ट ने 278 मेगावाट की पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2087839

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2043370