ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न-23 मई‚ 2022 को किसने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) एंथनी अल्बानीस
(b) स्कॉट मॉरिसन
(c) डेविड हर्ले
(d) बिल शॉर्टन
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई‚ 2022 को एंथनी अल्बानीस ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री हैं।
  • वह ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी के नेता हैं।
  • वह जून‚ 2013 से सितंबर‚ 2013 तक देश के उप-प्रधानमंत्री रहे।
  • इस पद पर इन्होंने स्कॉट मॉरिसन का स्थान लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/explained-poll-promises-that-brought-australian-prime-minister-anthony-albanese-to-power/article65456072.ece