ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा देश के पहले एंटी-स्लेवरीकमिश्नर की नियुक्ति

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 11 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश के पहले एंटी-स्लेवरी कमिश्नर की नियुक्ति की।
2.ऑस्ट्रेलिया के सिनेटर क्रिस इवांस को ऑस्ट्रेलिया के पहले एंटी-स्लेवरी कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • कब – 11 नवंबर 2024
  • नियुक्त किया – क्रिस इवांस ( पूर्व सांसद और मानवाधिकार अधिकारी)
  • किसके द्वारा – ऑस्ट्रेलियाई अटॉर्नी-जनरल मार्क ड्रीफस द्वारा
  • कार्यकाल – 2 दिसंबर 2024 से पांच वर्ष की अवधि तक
  • उद्देश्य – ऑस्ट्रेलिया में सरकार, व्यापार और समाज के बीच आधुनिक दासता को रोकने और इससे निपटने के लिए किए गए प्रयासों को सशक्त बनाना

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ministers.ag.gov.au/media-centre/appointment-australias-first-anti-slavery-commissioner-11-11-2024