ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा‚ 2023-24

प्रश्न – ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा‚ 2023-24 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 21 दिसंबर‚ 2023 से 9 जनवरी‚ 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रही।
(ii) इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 1 टेस्ट मैच‚
3 एकदिवसीय मैचों और 3टी-20 मैचों की शृंखला आयोजित हुई।
(iii) एकमात्र टेस्ट मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित कर जीता।
(iv) 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुनी गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i),(ii), एवं (iii)
(b) केवल (i),(iii), एवं (iv)
(a) केवल (i),(ii), एवं (iv)
(b) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • दूसरे एकदिवसीय मैच में कन्क्शन सबस्टीट्यूट के रूप में स्नेह राणा की जगह हरलीन देओल को लिया गया
  • तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत की दीप्ति शर्मा ने अपना 100वां विकेट लिया।
  • पहले टी-20 मैच में भारत की स्मृति मंधाना ने टी-20 में अपना 3000 वां रन बनाया।
  • दूसरे टी-20 में एलिसा पेरी 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीें।
  • दूसरे टी-20 में भारत की दीप्ति शर्मा ने टी-20 में अपना 1000वां रन बनाया।
  • तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/australia-women-in-india-2023-24-1406065/india-women-vs-australia-women-only-test-1406077/full-scorecard

https://m.cricbuzz.com/cricket-series/7254/australia-women-tour-of-india-2023-24

https://en.wikipedia.org/wiki/Australia_women%27s_cricket_team_in_India_in_2023%E2%80%9324