प्रश्न – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. ट्रैविस हेड ने वर्ष 2025 में प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर मेडल जीता है।
2. एश्ले गार्डनर ने बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 3 फरवरी, 2025 को मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में आयोजित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार 2025 में देश के शीर्ष क्रिकेटरों को पिछले साल उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
- ट्रैविस हेड ने वर्ष 2025 में प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर मेडल जीता, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे उच्च सम्मानित व्यक्तिगत पुरस्कारों में से एक है।
- इस मेडल को उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पिछले वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।
- एनाबेल सदरलैंड ने बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता, जो महिला क्रिकेट में शानदार योगदान देने के लिए दिया जाता है।
- अन्य पुरस्कार विजेता –
- शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर – जोश हेजलवुड
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी – ट्रैविस हेड
- पुरुष टी-20 आई प्लेयर ऑफ द ईयर – एडम जाम्पा
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी – एश्ले गार्डनर
- महिला टी-20 आई प्लेयर ऑफ द ईयर – बेथ मूनी
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष घरेलू खिलाड़ी – ब्यू वेबस्टर
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी – जॉर्जिया वोल
- ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर – सैम कोंस्टास
- बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर – क्लो एंसवर्थ
- कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड – कैमरून ग्रीन
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricket.com.au/governing-the-game/cricket-awards/australian-cricket-awards