ऑक्टेन सिडनी क्लासिक, 2025

प्रश्न – स्क्वैश प्रतियोगिता ऑक्टेन सिडनी क्लासिक, 2025 का खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
(a) महेश मंगलम (b) विक्रम मल्होत्रा
(c) सौरव घोषाल (d) हरिंदर पाल संधू
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 19-23 फरवरी, 2025 के मध्य पीएसए चैलेंजर टूर, 2025 की स्क्वैश प्रतियोगिता ऑक्टेन सिडनी क्लासिक, 2025 सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई।
  • इस प्रतियोगिता का खिताब भारत के सौरव घोषाल ने जीता।
  • फाइनल में उन्होंने मिस्र के खिलाड़ी अब्देलरहमान नासर को हराया।
  • घोषाल का संन्यास से वापसी करने के बाद यह पहला टूर्नामेंट था।
  • घोषाल ने पिछले साल अप्रैल में पीएसए (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) टूर से संन्यास ले लिया था।
  • घोषाल पुरुषों की रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 10 में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हैं।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/squash/saurav-ghosal-squash-retirement-comeback-wins-title-octane-sydney-classic-2025-psa-tour-score-results-details/article69254598.ece

https://www.squashinfo.com/events/11079-mens-sydney-classic-2025

https://www.olympics.com/en/news/sydney-classic-2025-psa-challenger-squash-saurav-ghosal-winner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *