एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक‚ 2024

प्रश्न – एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह बैठक‚ 4 जुलाई‚ 2024 को अस्ताना‚ कजाकिस्तान में आयोजित हुई
2. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इसके सदस्य 10 देशों में शामिल हैं-
  • भारत‚ चीन‚ ईरान‚ पाकिस्तान‚ कजाकिस्तान‚ किर्गिस्तान‚ ताजिकिस्तान‚ उज्बेकिस्तान‚ रूस तथा बेलारूस।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/37920/24th_Meeting_of_the_SCO_Council_of_Heads_of_State

https://ddnews.gov.in/en/world-leaders-to-review-prospects-of-multilateral-cooperation-at-sco-summit-in-astana-mea/

https://en.wikipedia.org/wiki/Member_states_of_the_Shanghai_Cooperation_Organisation