एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों का 23वां शिखर सम्मेलन‚ 2023

प्रश्न – शंघाई सहयोग संगठन (SCO) परिषद के राष्ट्राध्यक्षों के 23वें शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में जुलाई‚ 2023 में वर्चुअली आयोजित हुआ।
  2. इसकी अगली बैठक वर्ष‚ 2024 में कजाख्स्तान में होगी।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर – (b)
  • इस अवसर पर सदस्य देशों ने आतंकवाद‚ अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • संगठन ने आतंक का वित्तपोषण रोकने‚ युवाओं में कट्टरता रोकने तथा आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों और उनकी सीमा पार आवाजाही समाप्त करने के उपाय पर बल दिया।
  • इस बैठक के उपरांत ‘नई दिल्ली घोषणा’ को स्वीकार किया गया।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/india-supports-proposal-for-reform-modernisation-of-sco-pm-modi/article67040453.ece