प्रश्न-हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसके लिए एकीकृत वेबसाइट ‘एसबीआई रियल्टी’ की शुरूआत की गयी है?
(a) बैंक कर्मचारियों के लिए
(b) ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधी सूचना प्रदान करने के लिए
(c) घर खरीददारों की मदद के लिए
(d) एसबीआई बैंक द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के संदर्भ में ग्राहकों को जानकारी मुहैया कराने के लिए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 18 जुलाई, 2017 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने घर खरीददरों के लिए एकीकृत वेबसाइट ‘एसबीआई रियल्टी’ (www.sbirealty.in) की शुरूआत की।
- इस वेबसाइट के माध्यम से ग्राहक अपने सपनों का घर 30 शहरों, मेट्रो, अर्ध मेट्रो और कस्बों सहित 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तारित 3000 एसबीआई अनुमोदित परियोजनाओं से चयनित कर सकते हैं।
- यह नवीन वेबसाइट बाजार में उच्च विश्वसनीयता और सद्भावना के साथ विश्वसनीय परियोजनाओं में ग्राहकों को अपने सपनों की पहचान करने में मदद करेगी।
- इस वेबसाइट को एसबीआई कैप सिक्योरिटीज ने प्रोप इक्विटी के सहयोग से विकसित किया है जो कि डेटा को संभालने एवं परियोजना की जानकारी में मददगार है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
- वर्तमान में इस बैंक की अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य हैं।
संबंधित लिंक
http://www.sbirealty.in/property/home
http://hindi.firstpost.com/business/sbi-launches-realty-website-to-facilitate-home-buyers-pr-41772.html
http://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/sbi-launches-realty-website-to-facilitate-home-buyers/articleshow/59645052.cms
http://www.businesstoday.in/sectors/infra/sbi-launches-sbi-realty-portal-to-assist-buyers-with-house-selection-loan-calculation/story/256673.html