प्रश्न – एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 6-13 अक्टूबर‚ 2024 के मध्य एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप‚ 2024 बीजिंग‚ चीन में आयोजित हुई।
(ii) इसमें भारत ने कुल 3 कांस्य पदक जीते हैं
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://results.ittf.com/ittf-web-results/html/TTE2994/results.html#/groups