एशियन कुश्ती चैंपियनशिप, 2020

प्रश्न-फरवरी, 2020 में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 कहां संपन्न हुई?
(a) ढाका, बांग्लादेश
(b) इस्लामाबाद, पाकिस्तान
(c) नई दिल्ली, भारत
(d) काठमांडू, नेपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18-23 फरवरी, 2020 के मध्य एशियन कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 इंदिरा गांधी एरेना, नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • जापान, 8 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
  • चैंपियनशिप में भारत ने 5 स्वर्ण, 6 रजत एवं 9 कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • ईरान, पुरुष फ्रीस्टाइल (168 अंक) और पुरुष ग्रीको रोमन (190 अंक) स्पर्धा में चैंपियन बना, जबकि जापान ने महिला फ्रीस्टाइल (209 अंक) चैंपियनशिप जीती।
  • भारत, पुरुष फ्रीस्टाइल में दूसरे (159 अंक), पुरुष ग्रीको रोमन में पांचवें (127 अंक) तथा महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दूसरे (180 अंक) स्थान पर रहा।
  • स्वर्ण पदक विजेता भारतीय रेसलर
  1. रवि कुमार दहिया (57 किग्रा.) पुरुष फ्रीस्टाइल
  2. सुनील कुमार (87 किग्रा.), पुरुष ग्रीको रोमन
  3. पिंकी (55 किग्रा.), महिला फ्रीस्टाइल
  4. सरिता मोर (59 किग्रा.), महिला फ्रीस्टाइल
  5. दिव्या काकरान (68 किग्रा.), महिला फ्रीस्टाइल
  • उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस प्रकोप के कारण चीन को प्रतियोगिता में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
  • द. कोरिया और तुर्कमेनिस्तान भी उक्त प्रकोप के चलते चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सके।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2020_Asian_Wrestling_Championships
https://unitedworldwrestling.org/database