प्रश्न – भारत की पहली एयरलाइन कौन सी बनी है जिसने ‘एविएटर रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ को अपनाया है?
(a) इंडिगो (b) एयर इंडिया
(c) स्टार एयर (d) स्पाइसजेट
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- स्टार एयर इंडिया एविएटर रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है।
- स्टार एयर, जो एक उभरती हुई पूर्ण सेवा क्षेत्रीय एयरलाइन है और ‘वास्तविक भारत को जोड़ने’ के मिशन पर कार्य कर रही है।
- इसका मुख्य आधार कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित है।
- अक्टूबर 2024 में बेंगलुरु में स्टार एयर और मैक्समेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह सहयोग स्थापित हुआ।
- वर्तमान में स्टार एयर के पास 9 आधुनिक एम्ब्रेयर विमान हैं और यह भारत की तीन घरेलू एयरलाइनों में से एक है जो बिजनेस और इकोनॉमी – दोनों केबिन सेवाएं प्रदान करती है।
- स्टार एयर की योजना वर्ष 2027 तक 25 विमानों का बेड़ा संचालित करने और भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की है।
- स्टार एयर को एक विश्वसनीय राजस्व प्रबंधन साझेदार की आवश्यकता थी जो हर उड़ान से अधिकतम यात्री राजस्व सुनिश्चित कर सके।
- इसी दिशा में, उन्होंने मैक्समेशन की एविएटर रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम को चुना।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theweek.in/wire-updates/business/2025/04/01/dcm8-maxamation-pty-ltd.html