प्रश्न – 19 मई‚ 2024 को संपन्न पुरुष/महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता एलोर्डा कप‚ 2024 में भारत के प्रदर्शन के बारे में निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए-
(1) भारत ने 2 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीतकर पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।
(2) भारत की निकहत जरीन ने महिलाओं के 52 किग्रा. भार वर्ग में जबकि मनीषा ने महिलाओं के 50 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…