एलिस्टेयर कुक

प्रश्न – 12 अक्टूबर‚ 2023 को एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। कुक के कॅरियर के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) एलिस्टेयर कुक का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर वर्ष 2006 से 2021 तक रहा।
(b) उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए हैं।
(c) 92 एकदिवसीय मैचों में 3204 रन बनाए हैं।
(d) कुक 59 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे।
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वर्ष 2018 में ही संन्यास ले लिया था।
  • कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
  • कुक टेस्ट मैचों में वर्तमान में भी इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने 352 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 26,643 रन बनाए हैं‚ जिसमें 74 शतक और 125 अर्धशतक शामिल हैं।
  • कुक को नाइटहुड (सर) की उपाधि से इयान बाथम के बाद सम्मानित किया गया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/cricketers/alastair-cook-11728

https://www.cricbuzz.com/profiles/488/sir-alastair-cook

https://en.wikipedia.org/wiki/Alastair_Cook