एलएसएएम 11 (यार्ड 79)

प्रश्न – एलएसएएम 11 (यार्ड 79) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.14 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र के मीरा भयंदर स्थित लॉन्च साइट पर आठवीं मिसाइल कम गोला-बारूद (MCA) बार्ज, एलएसएएम 11 (यार्ड 79) का जलावतरण समारोह आयोजित किया गया।
2.इस समारोह में कमोडोर एन. गोपालन, सहायक महाप्रबंधक (पीएल), एनडी (एमबीआई) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 14 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र के मीरा भयंदर स्थित लॉन्च साइट पर आठवीं मिसाइल कम गोला-बारूद (MCA) बार्ज, एलएसएएम 11 (यार्ड 79) का जलावतरण समारोह आयोजित किया गया।
  • इस समारोह में कमोडोर एन. गोपीनाथ, सहायक महाप्रबंधक (पीएल), एनडी (एमबीआई) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
  • इस परियोजना के तहत आठ मिसाइल कम गोला-बारूद बार्ज के निर्माण का ठेका एमएसएमई शिपयार्ड, मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम को 19 फरवरी, 2021 को दिया गया था।
  • इन बार्जों को स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्माण किया गया है।
  • इसके लिए भारतीय शिप डिजाइनिंग फर्म और इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (IRS) के साथ सहयोग किया गया।
  • इनकी समुद्री क्षमता की पुष्टि के लिए नौसैनिक विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (NSTL), विशाखापत्तनम में मॉडल परीक्षण किए गए।
  • अब तक शिपयार्ड ने सात बार्ज सफलतापूर्वक भारतीय नौसेना को सौंप दिए हैं, जो नौसेना के संचालन में गोला-बारूद, साजो-सामान के परिवहन, चढ़ाई और उतराई के लिए जेटियों और बाहरी बंदरगाहों पर प्रयोग किए जा रहे हैं।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2103380