एम.टी. वासुदेवन नायर

प्रश्न – एम.टी. वासुदेवन नायर से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 25 दिसंबर, 2024 को एम.टी. वासुदेवन नायर का निधन हो गया ।
2. उन्हें वर्ष 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 25 दिसंबर, 2024 को प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम.टी. वासुदेवन नायर का निधन हो गया
  • वह 91 वर्ष के थे
  • उन्होंने सात दशकों के करियर में नौ उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, छह फिल्मों का निर्देशन, लगभग 54 पटकथाएं, और निबंधों तथा संस्मरणों के कई संग्रह लिखे.
  • इनको मिले कई पुरस्कारों और सम्मानों में से सबसे प्रमुख सम्मान है –
  • पद्म भूषण(वर्ष 2005 )
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार(वर्ष 1995)
  • एज्हुथाचन पुरस्कारम(वर्ष 2011)

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://frontline.thehindu.com/news/mt-vasudevan-nair-obituary-noted-award-winning-malayalam-writer-director-dies-at-91-tribute/article69027072.ece

https://en.wikipedia.org/wiki/M._T._Vasudevan_Nair