प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 29 अप्रैल‚ 2024 को भारतीय नौसेना के लिए 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज परियोजना के तहत एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज LSAM-20 (यार्ड-130) का जलावतरण किया गया।
(ii) यह 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज प्रोजेक्ट का छठा बार्ज है।
(iii) इस समारोह की अध्यक्षता श्री मधुसूदन भुई‚ आईएनएएस‚ जीएम‚ एनएडी (करंजा) द्वारा की गई।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) तथा (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
- ध्यातव्य है कि 5 मार्च‚ 2021 को 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज नौकाओं के निर्माण हेतु अनुबंध पर भारतीय रक्षा मंत्रालय तथा मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड‚ ठाणे के मध्य हस्ताक्षर किए गए थे।
- इन जहाजों की उपलब्धता से भारतीय नौसेना के जहाजों हेतु वस्तुओं के परिवहन‚ लदान और उतरने की सुविधा के साथ-साथ भीतरी एवं बाहरी बंदरगाह दोनों पर गोला-बारूद की परिचालन आवश्यकताओं को गति प्राप्त होगी।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…