एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैंपियनशिप सत्र 2015-16

2015–16 MRF Challenge Formula 2000 Championship season

प्रश्न-एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैंपियनशिप सत्र 2015-16 के विजेता हैं-
(a) डेलान यंग
(b) तरूण रेड्डी
(c) सेवास्टियन बाल्थासार
(d) पिएत्रो फिट्टिपाल्दी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2015 से यास मारिना सर्किट (अबुधाबी) से प्रारंभ एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैंपियनशिप सत्र 2015-16 मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक (भारत) पर 31 जनवरी, 2016 को संपन्न हुई।
  • इस दौरान इस सत्र में कुल 14 रेसें आयोजित की गईं।
  • ब्राजील के चालक पिएत्रो फिट्टिपाल्डी (Pietro Fittipaldi) ने 14 में से 4 रेसें जीतते हुए कुल 244 अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • भारत के तरुण रेड्डी 74 अंकों के साथ चैंपियनशिप में 7वें स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mrfracing.in/racing
https://en.wikipedia.org/wiki/2015%E2%80%9316_MRF_Challenge_Formula_2000_Championship_season