प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में कौन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) राहुल रसगोत्रा
(b) अजय कुमार चौधरी
(c) दीपक गुप्ता
(d) कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

- एनपीसीआई (NPCI) के बारे में
- यह देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों का संचालन और प्रबंधन करता है‚ जिसमें Rupay कार्ड‚ IMPS और UPI जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म है।
- स्थापना-वर्ष 2008।
- मुख्यालय-मुंबई
- यह आरबीआई और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है।
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…