एनटीपीसी लिमिटेड – नुमालीगढ़ रिफाइनरी के मध्य समझौता

प्रश्न – 30 जनवरी‚ 2023 को एनटीपीसी लिमिटेड ने कहां स्थित रिफाइनरी में प्रस्तावित बांस आधारित बायो-रिफाइनरी और अन्य हरित परियोजनाओं के साझेदारी के अवसरों हेतु नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) मथुरा (b) डिब्रूगढ़
(c) बोगाईगांव (d) पारादीप
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2000826