प्रश्न – 10-12 जनवरी‚ 2024 के मध्य आयोजित वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन‚ 2024 के दौरान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसी) और गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड (जीपीपीएल) के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ? एनजीईएल की स्थापना कब हुई थी।
(a) वर्ष 2018 में
(b) वर्ष 2019 में
(c) वर्ष 2020 में
(d) वर्ष 2022 में
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…