एनएचपीसी लिमिटेड-नॉर्वेजियन कंपनी मैसर्स ओशन सन के मध्य समझौता

प्रश्न – 29 अप्रैल‚ 2024 को एनएचपीसी लिमिटेड और नॉर्वेजियन कंपनी मैसर्स ओशन सन के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह समझौता-ज्ञापन भारत में फ्लोटिंग जल प्रवाह के ऊपर स्थापित सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन के लिए हस्ताक्षरित हुआ है।
(2) इसके कार्यान्वयन के लिए धनराशि का वित्तपोषण नॉर्वेजियन कंपनी मैसर्स ओयान सन करेगी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2019139

https://ddnews.gov.in/agreement-signed-between-nhpc-and-norwegian-company-ocean-sun-for-floating-solar-industry/