एनआईईपीवीडी देहरादून – अमर सेवा संगम के मध्य समझौता

एनआईईपीवीडी देहरादून - अमर सेवा संगम के मध्य समझौता

प्रश्न – निम्न में से कौन-सा कथन एनआईईपीवीडी और अमर सेवा संगम के बीच हुए समझौता ज्ञापन के संबंध में सही नहीं है?
(a) यह समझौता 7 अप्रैल 2025 को हुआ।
(b) इनेबल इंक्लूजन ऐप दृष्टिहीन छात्रों को खेलकूद में प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(c) एनआईईपीवीडी इस ऐप को दृष्टिबाधित व्यक्तियों के अनुकूल बनाएगा।
(d) यह साझेदारी डिजिटल रूप से टेली-काउंसलिंग और पुनर्वास सेवाएँ उपलब्ध कराएगी।
उत्तर – (b)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 7 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून ने अमर सेवा संगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • अमर सेवा संगम दिव्यांगजनों के पुनर्वास और समावेशी विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है।
  • इस साझेदारी के तहत एनआईईपीवीडी,अमर सेवा संगम द्वारा विकसित ‘इनेबल इंक्लूजन’ ऐप को लागू करेगा।
  • यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विशेष रूप से बच्चों में विकासात्मक दिव्यांगताओं की पहचान, हस्तक्षेप और ट्रैकिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • समझौते के अनुसार, एनआईईपीवीडी अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर इस ऐप को दृष्टिबाधित व्यक्तियों के अनुकूल बनाएगा, जिससे यह और अधिक समावेशी और उपयोगकर्ता के अनुकूल बन सके।
  • ऐप की मदद से प्रारंभिक हस्तक्षेप, टेली-काउंसलिंग, पुनर्वास योजना आदि की सुविधा डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2119894