प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 25 जून‚ 2024 को एशियाई विकास बैंक (ADB) और आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (AHFL) के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
(ii) इस पहल का उद्देश्य कम आय और किफायती आवास खंड में वित्तपोषण की कमी को दूर करना है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
अन्य तथ्य –
- उल्लेखनीय है कि वित्त राशि का एक निश्चित भाग बिहार‚ छत्तीसगढ़‚ झारखंड‚ मध्य प्रदेश‚ ओडिशा‚ राजस्थान‚ उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लगाया जाएगा।
- आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (AHFL) भारत में एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है‚ जो कम आय वाले आवास खंड पर केंद्रित है।
- वर्ष 1966 में स्थापित एशियाई विकास बैंक (ADB) में कुल 68 सदस्य देश हैं।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.adb.org/news/adb-ahfl-sign-60-million-deal-expand-womens-access-housing-loans-india