प्रश्न – 11 जनवरी, 2025 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता एडिलेड इंटरनेशनल, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.पुरुष एकल का खिताब फ़ेलिक्स ऑगर-अलियासिमे (कनाडा) ने जीता है।
2.महिला एकल का खिताब जेसिका पेगुला (संयुक्त राज्य अमेरिका) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6-11 जनवरी, 2025 के मध्य atp टूर सत्र, 2025 की टेनिस प्रतियोगिता एडिलेड इंटरनेशनल, 2025 एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई
- पुरुष एकल विजेता -फ़ेलिक्स ऑगर-अलियासिमे (कनाडा)
- पुरुष एकल उपविजेता – सेबेस्टियन कोर्डा (संयुक्त राज्य अमेरिका)
- महिला एकल विजेता – मैडिसन कीज़ (संयुक्त राज्य अमेरिका)
- महिला एकल उपविजेता – जेसिका पेगुला (संयुक्त राज्य अमेरिका)
- पुरुष युगल विजेता – सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी(दोनों इटली)
- पुरुष युगल उपविजेता – केविन क्रावित्ज़ और टिम पुएट्ज़ (दोनों जर्मनी)
- महिला युगल विजेता – गुओ हान्यू (चीन) और एलेक्जेंड्रा पानोवा (रूस)
- महिला युगल उपविजेता – बीअत्रिज़ हैडाड माइआ (ब्राजील) और लौरा सीजमंड (जर्मनी)
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…