प्रश्न- फरवरी‚2023 में भारत ने किस देश को स्वदेश निर्मित एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) MK-III का निर्यात किया? (a) इंडोनेशिया (b) थाईलैंड (c) मॉरीशस (d) वियतनाम उत्तर- (c)
गौरतलब है कि जनवरी‚ 2022 में भारत ने मॉरीशस के साथ (ALH)MK-III हेलीकॉप्टर के निर्यात के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।