प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 5-8 दिसंबर‚ 2023 को एझिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के एट्टीकुलम समुद्र तट पर एडमिरल कप सेलिंग रेगाटा‚ 2023 का आयोजन किया गया।
(ii) एडमिरल कप‚ 2023 इस प्रतियोगिता का 12वां संस्करण था।
(iii) इटली‚ भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित एडमिरल कप‚ 2023 की विजेता रही है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (i), (ii)
(c) (i), (iii)
(d) (ii), (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- यह आयोजन वर्ष 2010 में अपनी प्रारंभ के बाद से बहुत लोकप्रिय हो गया है।
- एडमिरल कप सेलिंग रेगाटा‚ 2023 के इस संस्करण में 20 देशों तथा भारतीय नौसेना अकादमी‚ एझिमाला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला की भारतीय टीमों ने भाग लिया।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…