प्रश्न -15 दिसंबर, 2024 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल, 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. पुरुष एकल का खिताब शियु की (चीन) ने जीता है
2. महिला एकल का खिताब हान यू (चीन) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- आयोजन – 11-15 दिसंबर, 2024
- आयोजन स्थल – हांगझोऊ, चीन
- संस्करण – 7वां
- पुरुष एकल का परिणाम –
- विजेता – शि यु की (चीन)
- उपविजेता – एंडर्स एंटोनसेन (डेनमार्क)
- महिला एकल का परिणाम –
- विजेता – वांग झि यी (चीन)
- उपविजेता – हान यू (चीन)
- पुरुष युगल का परिणाम –
- विजेता – किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन (दोनों डेनमार्क)
- उपविजेता – गोह स्ज़े फेई और नूर इज़्ज़ुद्दीन (दोनों मलेशिया)
- महिला युगल का परिणाम –
- विजेता – बाएक हा-ना और ली सो-ही (दोनों दक्षिण कोरिया)
- उपविजेता – नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोनों जापान)
- मिश्रित युगल का परिणाम –
- विजेता – झेंग सि वेई और हुआंग या किओंग (दोनों चीन)
- उपविजेता – चेन टैंग जी और तोह ई वेई (दोनों मलेशिया)
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/4768/hsbc-bwf-world-tour-finals-2024/overview