एचआईवी के खिलाफ दौड़: नेशनल रेड रन 2.0

प्रश्न – एचआईवी के खिलाफ दौड़: नेशनल रेड रन 2.0 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.18 जनवरी, 2025 को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) और गोवा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी (GSACS) द्वारा आयोजित नेशनल रेड रन 2.0 में देशभर से लगभग 150 धावकों ने भाग लिया।
2.पुरुष श्रेणी में मेघालय के डैनियल वाहलांग ने पहला स्थान प्राप्‍त किया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (iii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 18 जनवरी, 2025 को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) और गोवा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी (GSACS) द्वारा आयोजित नेशनल रेड रन 2.0 में देशभर से लगभग 150 धावकों ने भाग लिया।
  • यह दौड़ मिरामार, पणजी में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य खेल और समुदाय के माध्यम से एचआईवी रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना था।
  • इसका उद्देश्य खेल और समुदाय के माध्यम से एचआईवी रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना था।
  • केंद्रीय मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने 10 किमी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
  • इस दौड़ में पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणियों में प्रतियोगिता हुई।
  • पुरुष श्रेणी में केरल के नबील साही ने पहला स्थान प्राप्त किया।
  • मेघालय के डैनियल वाहलांगऔर स्केमलांग शुभ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिला श्रेणी में चंडीगढ़ की श्रेया ने पहला, उत्तराखंड की अंजली ने दूसरा, और मध्य प्रदेश की मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • ट्रांसजेंडर श्रेणी में मणिपुर की तनु ठोस्क्सोम ने पहला, आंध्र प्रदेश के म. नरेश ने दूसरा, और महाराष्ट्र की गार्गी चिकालकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • विजेताओं को क्रमशः 50,000 रुपये, 35,000 रुपये और 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए।
  • इसके अतिरिक्त, एक 2 किमी की सॉलिडेरिटी रन भी आयोजित की गई, जिसमें नीति निर्धारक, सरकारी प्रतिनिधि, नागरिक समाज, युवा, विकास साझेदार, विकलांग व्यक्ति, ट्रांसजेंडर, पुलिस, रक्षा और सामान्य जनता ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में गोवा में नेशनल रेड रन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2094210

https://www.goa.gov.in/wp-content/uploads/2025/01/GOA-HOSTS-NATIONAL-RED.pdf

https://mohfw.gov.in/?q=hi/node/8198

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *